Highlights

भिण्ड

Amazon के डायरेक्टर के खिलाफ FIR, ऑनलाइन गांजा बेचने को लेकर एक्शन

  • 22 Nov 2021

भिंड। अमेज़न पर कड़ी पत्ते के नाम पर ऑनलाइन गांजा बेचने के मामले में अब अमेज़न के डायरेक्टर्स के ऊपर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।दरअसल बाबू टेक्स के नाम से रजिस्टर्ड फर्म ने अमेज़न के माध्यम से कड़ी पत्ते के नाम पर करीब 1 टन गांजा बेच डाला।इस काम की सूचना भिंड के गोहद पुलिस को मिली थी जिसके बाद गोहद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।इस पूछताछ में पता चला था कि इसकी कमाई का 66,66 प्रतिशत अमेज़न के पास ही जाता है।जिसके बाद जांच की गई और अमेज़न के डायरेक्टर्स को इस जांच में सहयोग करने के लिए नोटिस दिया गया था।अब अमेज़न के डायरेक्टर्स को भी इस ऑनलाइन गांजा सप्लाई के मुकदमें में आरोपी बनाया गया है