हत्या, लूट, डकैती, चोरी जैसे अपराधों के साथ ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए नई चुनौती
इंदौर। कोरोना को लेकर लगाए लॉक डाउन खोलने के पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि अनलॉक में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ेगा। इसे देखते पुलिस ने क्राइम कंट्रोल करने को योजना भी बना ली थी, लेकिन इसके बाद भी शहर में हत्या, लूट, डकैती, चोरी जैसे अपराधों में कमी नहीं आ रही है। इन सबके बीच एक और नई चुनौती का सामना पुलिस को करना पड़ रहा है। वह चुनौती है इन दिनों अपने ही अपनों की जान के दुश्मन बन रहे हैं। बीते एक पखवाड़े में शहर में चार हत्या के ऐसे मामले सामने आए, जिनमें अपने ही अपनों की जान के दुश्मन बन गए और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। एक मामले में जहां संपत्ति विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी तो वहीं मामूली विवाद में भतीजे ने काका को मार डाला, जबकि एक पति ने अपनी ही मासूम बेटी के सामने पत्नी की जान ले ली। उधर, एक अन्य घटना में बेटों ने पिता को इतना पीटा कि उनकी जान ही चली गई।
पत्नी की हत्या कर रातभर लाश के पास बैठा रहा पति
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में गत दिनों महिला की पति ने गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद पलंग पर सोए बच्चों के पास लाश रखकर रातभर सोचता रहा कि हत्या को आत्महत्या में कैसे बदलूं? पहले तो पंखे पर लटकाने का सोचा, वह प्लानिंग सफल नहीं होते दिखी तो पलंग पर शव को बच्चों के पास ऐसा रखा, मानो महिला ने खुद की साड़ी से फंदा लगा लिया हो। सुबह तक तो महिला की मौत रहस्यमय थी, लेकिन रात तक पुलिस ने जांच पूरी करते हुए पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या कबूली। पुलिस के अनुसार मृतका ममता नगर की रहने वाली रीना पति मनीष है। पुलिस को मौका मुआयना में कई बिंदु आपत्तिजनक लगे। जिस तरह से शव रखा था, उस स्थिति में महिला खुद को फंदा कैसे लगा सकती है, मुंह से खून और झाग निकलना, शरीर पर चोट के निशान और पति द्वारा गोलमाल जवाबों ने मामले को रहस्यमय बना दिया। रात को मिली फस्र्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ हो गया कि महिला ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। पति मनीष ने पुलिस को बताया, लॉकडाउन के बाद से घर में तंगी चल रही थी। वह रिक्शा चलाता है। सवारी नहीं मिलने से रुपए नहीं थे। आए दिन मकान मालिक किराए के लिए बोल रहा था। इसी बात पर दोनों में बुधवार रात झगड़ा हो गया। इसके बाद वह बच्चे के पास जाकर सो गई। मैं सुबह उठा और घूमने निकल गया। घर आया तो घटना का पता चला। इसके बादर पुलिस ने सख्ती की तो आरोपी ने गुनाह कबूल लिया।
भाई की हत्या, मां को भी किया घायल
3 जुलाई की रात शहर में शहर में मात्र तीन घंटों में हत्या के दो मामले सामने आए। पहली घटना जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की हरिजन कालोनी में हुई, जहां राकेश डागर पर उसके ही भाई संतोष ने चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान उसकी दोनों की मां राजूबाई व राकेश की पत्नी बीच बचाव के लिए पहुंची तो उन पर भी हमला कर दिया और भाग निकला। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रात में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि संतोष ने संपत्ति विवाद के चलते अपने भाई की हत्या की थी।
मामूली विवाद में भतीजे ने ले ली जान
इस घटना के मात्र तीन घंटे बाद ही हत्या की एक अन्य घटना मल्हारगंज इलाके में हुई। यहां मल्हार पलटन इलाके की है। यहां रहने वाले 35 वर्षीय एजाज हुसैन पिता तव्वजुम का भतीजे शाहरूख पिता आबिद हुसैन से विवाद हो गया था। इस विवाद के चलते शाहरूख ने एजाज पर चाकू से हमला कर दिया और भाग निकला। गंभीर रूप से घायल अवस्था में एजाज को परिवार के लोग उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहां भी हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और देर रात आरोपी की तलाश करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। परिजनों ने बताया कि आरोपी शाहरुख की मां ने एजाज हुसैन को पारिवारिक विवाद में फितरती कह दिया था । यह बात एजाज हुसैन को पता लगी तो वह अपने भाई और भाभी से इस तरह की टिप्पणी के मामले में बात करने पहुंचे । वहां विवाद इतना बड़ा की आबिद के बेटे शाहरुख ने चाकू उठाया और एजाज को मार दिया ।
बेटों ने पिता को मार डाला
एक अन्य घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में हुई। जहां किसी बात पर पिता का बेटों से विवाद हो गया। इस विवाद के चलते बेटों ने पिता को बुरी तरह पीट दिया। घायल को बाद में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया और वहां से घर लाने के बाद उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि मारपीट में चोट लगने से उसकी जान गई है। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी दोनों बेटों पर हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्त में ले लिया।
रिश्तेदार भाइयों का बहाया खून
गत दिनों जूना रिसाला में पड़ोसियों के बीच मामूली सी बात पर विवाद हो गया। बताया जाता है कि एक बच्चे ने पड़ोसी की पालतू बिल्ली को कंकड़ मार दिया। इसको लेकर विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। इस मारपीट में एक पक्ष से दो भाइयों को चाकू लगे हैं, एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार सुल्तान पिता रईस और साजिद उर्फ पप्पू पिता साबिर (25) दोनों निवासी जूना रिसाला को घायल हालत में बड़े अस्पताल लाया गया, जहां पर पप्पू की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों रिश्ते में भाई लगते हैं। इस मामले में पुलिस ने सुल्तान की शिकायत पर साबिर, शानू और सोहेल के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि परिवार के बच्चे ने आरोपी पक्ष की पालतू बिल्ली को कंकड़ मार दिया था। इस पर आरोपी पक्ष विवाद करने लगा। जब वे लोग समझाने की कोशिश कर रहे थे, आरोपी हथियार लेकर आ गए। चाकू से हमला कर दिया। इसमें पप्पू को गंभीर चोट आई है। उसका फिलहाल इलाज चल रहा है। वहीं दूसरे पक्ष से मो. सााबिर पिता मो. खालिद और परिवार को पुलिस ने अस्पताल भेजा। उनका आरोप है कि बिल्ली को कंकड़ मारकर परेशान किया जा रहा था। जब उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की तो आरोपी भड़क गए और उनके साथ मारपीट हो गई। जब परिवार की महिलाएं बचाने के लिए आईं तो उनके साथ में भी मारपीट की गई। पुलिस ने फिलहाल दोनों ही पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही है।
हर घरेलू विवाद की सूचना दें
इन दिनों परिवार के लोगों द्वारा ही हत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए घरेलू विवादों में आपसी समझौते कराए जा रहे हैं। साथ ही आमजन से अपील है कि वह किसी भी प्रकार की घरेलू विवाद होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। वहीं थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वह ऐसे मामलों का तत्काल निराकरण करें, ताकि बड़ी घटना होने से बच जाए।
हरिनारायणचारी मिश्र, डीआईजी इंदौर
मध्य प्रदेश
अनलॉक में बढ़ते अपराधों के बीच... अपने ही बन रहे अपनों की जान के दुश्मन

- 13 Jul 2020