एक कश्मीरी पंडित महिला कश्मीरी पंडितों पर बनी विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा देखने के बाद भड़क उठी. वो फिल्म के डायरेक्टर पर इस बात के लिए गुस्साई नजर आईं कि फिल्म में मुख्य मुद्दे को ठीक तरह से पेश नहीं किया गया.
कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर बनी फिल्म शिकारा ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है. 7 फरवरी को फिल्म भी रिलीज कर दी गई. फिल्म की रिलीज को लेकर भी कम बवाल नहीं हुआ. मगर अज जब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो भी शिकारा के निर्देशक के लिए परेशानी खत्म नहीं हुई है. दरअसल, एक कश्मीरी पंडित महिला ने शिकारा देखी मगर फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. इस वजह से महिला ने फिल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा पर अपना गुस्सा निकाला है.
न्यूज एजेंसी ANI की मानें तो महिला का आरोप है कि फिल्म को काफी ज्यादा कॉमर्शिलाइज्ड कर दिया गया जिस वजह से फिल्म में असल मुद्दा सही तरह से पेश नहीं किया जा सका. महिला ने कहा- ये आपका कॉमर्शलिज्म आपको मुबारक हो. एक कश्मीरी पंडित होने के नाते मैं आपकी फिल्म को अस्वीकार करती हूं. पूरी तरह से अस्वीकार करती हूं.