Highlights

इंदौर

आपस में दोस्त थे रोजाना साथ में खेलते कूदते थे …इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र में एक और हत्या

  • 07 Jul 2021

गुस्सा और अपराध दोनों इंदौर शहर में किस तरह से पनप रहे हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मृतक और आरोपी सभी आपस में दोसत् थे रोजाना साथ में खेलते कूदते थे लेकिन अचानक इनके बीच मामूली विवाद हो गया और मामूली विवाद में ही चाकू छुरी निकल आए…

गौरतलब है कि हमारी आज की नई पीढ़ी किधर जा रही है लेकिन यहां देखने पर तो ऐसा लगता है कि बचपन ही अपराध की राह चल पड़ा है अतः माता-पिता को चाहिए कि कम से कम वे अपने नौनिहालों पर पूरी नजर रखें उन्हें गलत रास्ते से बचाए स्वयं सतर्क रहें और अन्य को भी सतर्क करें डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट भी आपको यही पैगाम दे रहा है कि सतर्क रहें और सजग रहें ।

इंदौर / @DGR 

इस घटना की तह में जाने पर डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट के समक्ष जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार जिस दिन यह घटना घटित हुई थी उसी दिन रात को थाना आजाद नगर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जो कि सभीआरोपी नाबालिग है इसीलिए उन्हें बाल सुधार गृह में भेजा गया है वहीं अत्यधिक घायल अवस्था में इस नाबालिग का उपचार किया जा रहा था डॉक्टरों के तमाम प्रयास के बावजूद मंगलवार सुबह उसकी सांसे थम गई। आरोपियों ने उक्त नाबालिक पर चाकू से हमला कर दिया था जिसमें वह अत्यधिक घायल हो गया था। मंगलवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना इन्दौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र की है । आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 और 29 जून की रात दीपक सोलंकी पर वही रहने वाले दो लड़कों ने चाकू से हमला किया था जिसके बाद घायल का एमवाय अस्पताल में उपचार जारी था जहाँ मंगलवार सुबह घायल दीपक की मौत हो गई । मामूली विवाद के चलते दीपक पर यह हमला हुआ था वही आजादनगर पुलिस ने नाबालिग आरोपियो को  पहले ही गिफ्तार कर लिया था । जिन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उन्हें नाबालिक होने पर बाल सुधारगृह भेजा गया था । अब पुलिस इसमे हत्या का प्रकरण दर्ज कर धाराएं बढ़ाएगी ।