Highlights

जनता कहिन

अपराधों के साथ साथ,आत्महत्या में  भी लगातार हो रही वृद्धि

  • 26 Oct 2021

इंदौर। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं  आत्महत्याओं के केस,आखिर इसके पीछे क्या वजह है  आखिर कौन से ऐसे कारण है जो लोगों को आत्महत्या करने के लिये कर रहे हैं मजबूर,क्या जिन्दगी खत्म कर लेना ही एक रास्ता है ।
इंदौर ही नहीं पूरे प्रदेश भर में लगातार आत्महत्या का दौर जारी है इसकी खास वजह यह है कि पूरे देश मे कोरोना महामारी के चलते दो साल तक लगातार लॉकडाउन लगाया गया। जिसका असर सीधे-सीधे उन युवाओं  पर पड़ा जो लंबे समय तक अच्छी शिक्षा प्राप्त कर प्राइवेट कंपनियां मैं कार्यरत थे लेकिन लॉकडाउन के दौरान ऐसी कई कंपनियां जो कि बंद हो चुकी या किसी ने अपने कर्मचारियों को निकाल दिया। जिससे कई युवाओं बेरोजगार हो गए,जिसके चलते  युवाओं में बेरोजगारी लगातार बढ़ती गई घर की परेशानी पैसों की तंगी नौकरी व्यवसाय ना मिल पाना। वही सरकार द्वारा भी इन युवाओं को कोई अलग से सहयता नहीं की गयी ऐसे में कई युवाओं ने डिप्रेशन मे आकर आत्महत्या की कोशिश की तो कई आत्महत्या भी कर चुके हैं।इस बारे में आज हम जनता के विचार।आपको बताते हैं जनता कहिन मे आम जनता की इस बारे क्या राय है। आखिर क्या कारण है आत्महत्या करने का सुनिए जनता की जुबानी।
डिप्रेशन की वजह से ऐसा करते हैं लोग,और फिर कुछ नही सोचते, परिवार के साथ अपनी बातों को शेयर करना चाहिए।
-अंजलि पाल
हायर एजुकेशन होने के बाद भी अच्छी जॉब का नही मिलना,और सोशल मीडिया मे ढाई हजार से अधिक फ्रेंड्स होने के बाद भी कोई ऐसा नही जिससे मन की बात कह सके। 
-गौरव
सोशल मीडिया मे जो भी चीजे होती है उसके लिये एक उम्र का बंधन होना चाहिए।और मेन्टल विषय पर भी शिक्षा दी जाना चाहिए।
- राहुल
लॉकडाउन की वजह से बेरोजगारी बढ़ गयी,जिसके कारण लोग तंगी मे आ गये और डिप्रेशन इतना बढ़ गया की आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता लोगों को नजर नही आ रहा।
- चेतना मेहता
बेरोजगारी,डिप्रेशन,लव अफेयर,अवैध संबंध मुख्य कारण है।और व्यक्ति के पास  ऐसा अपना कोई नही जिससे अपने दिल की बात कह सके।
- अनिल सिंह
आज परिवार मे साथ रहकर भी सब दूर है,सब मोबाइल लेकर बैठे होते है किसी को किसी से बात करने का टाईम नही।अकेलापन डिप्रेशन मुख्य वजह
- प्रज्वल भावसार
अपनी बात कहने के लिये समझने के लिये कोई नही होता।माता पिता भी क्लोज़ नही होते,तो घुटन होती है मजबूरी मे फिर आत्महत्या कर लेते है लोग।
- जिया
सभी ने अपने विचार बताये,बेरोजगारी अकेलापन,डिप्रेशन लव अफेयर,अवैध संबध जैसे मुख्य कारण सामने आये जो आत्महत्या के लिये लोगो को मजबूर कर र्है।पर सभी का मानना है ,सबके जीवन मे संघर्ष होता है तो इसमे संघर्ष करते हुये आगे बढ़ना चाहिए।