Highlights

बाबा पंडित

ज्योतिषियों का ले रहे सहारा, ऑनलाइन हो रहे जाप और पूजन

  • 07 Jun 2020

इंदौर। देश में कोरोना वायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और अभी तक दो लाख  से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं इंदौर में कोरोना संक्रमित साढ़े तीन हजार से ज्यादा हो गए और अभी तक सवा सौ से अधिक की मौत भी हुई है। जब से लॉकडाउन लगा है तब से लोगों का जनजीवन पूरी तरह बदल चुका है तो वहीं सबसे बड़ी समस्या डर सामने आई है। इसके चलते कई लोग ज्योतिषियों से आनलाइन संपर्क कर रहे हैं।
हमारे देश में धर्म को मानने वाले लोग बहुत हैं, इसके चलते कई लोग ज्योतिष शास्त्र पर विशवास करते हैं। ऐसे में अभी अभी लॉकडाउन  के चौथे चरण में ज्योतिषियों की डिमांड बढ़ गई है। कई लोग ऑनलाइन ज्योतिषियों से संपर्क करते हुए अपनी पत्रिका दिखा रहे है। वहीं उनके मन में यह जिज्ञासा रहती है कि उनकी कुंडली में कोई ऐसा दोष तो नहीं जिसके चलते वे कोरोना या अन्य किसी माहमारी की चपेट में आ जाए। कई लोग ऑनलाईन महामत्युंजय जप करवा रहे हैं। इस संदर्भ में ज्योतिषियों से बात की ।
एक बार मिलना है और पत्रिका दिखाना है
लॉक डाउन के पहले और दूसरे चरण तक तो कोई कॉल नहीं आते थे। जैसे ही चौथा चरण लगा और देश के साथ इंदौर में कोरोना के मामले बढ़े तब से उनके पास रोजाना कई कॉल आ रहे हैं। सभी कहते है कि एक बार मिलना है और अपनी पत्रिका दिखाना है।  लॉक डाउन का पालनकरते हुए मैं मिलता तो नहीं हूं, लेकिन ऑनलाइन पत्रिका देख लेता हूं। अधिकतर लोगों का सवाल यहीं रहता है।  उनकी पत्रिका में कोई ऐसा दोष तो नहीं, जिससे वो कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाए। यदि ऐसा कुछ है तो कोई उपाय भी बताओ।  यहीं नहीं अभी तो कई लोगों के कॉल आ रहे हैं तो उनकी एक ही मांग रहती है कि महामृत्युंजय का जप करवा दो जिससे परिवार में सुख शांति और समृद्धि बनी रहे और कोई बीमार न पड़े ।
प्रवीण उपाध्याय, एस्ट्रोलाजर
महामृत्युंजय का जाप करें
अभी हर व्यक्ति भय, अशांति में जी रहा है उपर से रोज खबर आती है। कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इन सबसे लोग चिंतित है। ऐसे में कई लोग मेरे पास भी आने का बोलते है और कोई-कोई तो पत्रिका दिखवाने की भी बात करते हैं। मैं सभी को सलाह देता हूं की अभी घर ही रहों और पूजा पाठ करो सब ठीक होगा। कुछ लोग नहीं मानते तो उनकी ऑनलाइन पत्रिका देख कर सलाह देता हूं कि महामृत्युंजय मंत्र का जप करें और शनिदेव की शरण में जाए उनके भी मंत्र का जाप करे उससे न्याय मिलेगा तो वहीं घर बैठे-बैठे रामायण  गीता पढऩे की भी सलाह दी जा रही है।
दादू माहाराज, महामंडलेश्वर
जिसका गुरु पॉवरफुल उसे खतरा कम
लॉकडाउन में जैसे-जैसे कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं, तब से कॉल ज्यादा आ रहे है। अधिकांश लोगों का सवाल रहता है कि यह बीमारी कब तक चलेगी, भारत में कैसे आ गई और बाद में धीरे से सवाल करते है कि कुंडली के हिसाब से मुझको तो कोई खतरा नहीं है ना। ऐसे में पत्रिका ऑन लाइन देख कर यह देखा जाता है कि कुंडली में शनि, गुरू और मंगल की क्या स्थिति है। यदी तीनों की स्थिति सही है तो सामने वाले को किसी भी तरह से कोई खतरा नहीं है। अभी तो ये जानने के लिए बाहर से भी बहुत कॉल आ रहे है। जिसका गुरु पॉवर फुल होता है। उसे खतरा कम रहता है, क्योंकि गुरू इम्युनिटी का प्रतिक होता है और जिसकी इम्युनिटी ठिक है तो उसे ये रोग आसानी से नहीं लग सकता । गुरू की प्रिय वस्तु पीली होती है और हल्दी भी पीली होती है इसीलिए यह भी कहा जाता है कि दूध ध हल्दी लेते रहना चाहिए। इसी तरह ग्रहों की कई दिशा देख कर फिर उन्हें समाधान बताते हंै।
आचार्य पण्डित रामचन्द्र शर्मा वैदिक,अध्यक्ष, मध्यप्रदेश ज्योतिष व विद्वत परिषद,, शोध निदेशक, भारद्वाज ज्योतिष एवंआध्यात्मिक शोध संस्थान।