सतबीर छाबड़ा सहित दो पर केस दर्ज
इंदौर. प्रापर्टी कारोबारी ने अपनी जमीन के एवज में दो आरोपियों से 10 लाख रुपए उधार लिए। 10 लाख रुपए के बदले वे ब्याज सहित करीब 20 लाख रुपए का भुगतान कर चुके है लेकिन इसके बाद आरोपी उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट भी की। मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है।
जूनीइंदौर पुलिस ने सर्वोदय नगर में रहने वाले जमुनादास धमनानी की शिकायत पर सतबीरसिंह उर्फ राजू छाबड़ा पिता जसवंतसिंह छाबड़ा निवासी खातीवाला टैंक व आकाश सचदेव निवासी बैराठी कॉलोनी के खिलाफ धमकाकर वसूली करने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। टीआई देवेंद्र कुमार के मुताबिक, फरियादी प्रापर्टी कारोबारी है। उसने बताया कि पैसों की जरुरत होने पर 10 प्रतिशत ब्याज पर सतबीरसिंह छाबड़ा व आकाश सचदेव से 10 लाख रुपए लिए थे। बदले में ग्यारंटी के रूप में उनकी पालदा स्थित जमीन की 20 लाख की सौदा चि_ी लिखवा ली थी। जमनादास के मुताबिक, मैंने सारी राशि बाद में ब्याज सहित लौटा दी। 10 लाख के बदले करीब 20 लाख लौटा चुका है लेकिन आरोपी जमीन के दस्तावेज नहीं दे रहे। उसकी जाहिर सूचना भी जारी कर दी। विरोध करने पर मारपीट की, धमकाते हुए कहा कि अब जमीन के हम मालिक है। फरियादी काकहना है कि सतबीर खुद को बॉबी छाबड़ा का राइट हैंड बताकर धमकाता है। पुलिस केस दर्ज कर आगे जांच कर रही है।
111111111111
इंदौर
10 लाख के बदले 20 लाख वसूलने के बाद जमीन पर कब्जे की कोशिश, दो गिरफ्तार

- 28 Dec 2019