Highlights

इंदौर

अवैध शराब सहित तीन 3 कारें और एक बाइक जब्त

  • 10 Jun 2021

आबकारी टीम ने 24 घंटे में चार स्थानों पर दी दबिश
इंदौर। अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर आबकारी विभाग ने शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार कर शराब बरामद करने के साथ ही 3 कार और एक बाइक जब्त की है। आबकारी विभाग की टीमों ने चार स्थानों पर कार्रवाई की
सहा. आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी एवं कंट्रोल रूम प्रभारी सहा. जिला आबकारी अधिकारी राजीव द्विवेदी के अनुसार एसआई मालवामिल राजेश तिवारी द्वारा पंचम की फैल से एक स्कूटर एमपी 09 यूटी 6321 से 340 क्वार्टर देशी मदिरा, कुल 68 बल्क लीटर जप्त की गई। आरोपी लोकेश पिता कैलाश निवासी रुस्तम का बगीचा को आबकारी दल ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ धारा 34(1 )(2)के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
एक अन्य प्रकरण में आबकारी वृत्त पलासिया की एसआई  शालिनी सिंह द्वारा  देवगुराडिया बायपास पर चैकिंग के दौरान मारुति क्र. एमपी 09 सीएक्स 7131 से एक पेटी अंग्रेजी शराब जप्त की गई। टीम ने आरोपी क्षितज पिता बलराम  निवासी अंसल टाउनशिप के खिलाफ धारा 34(1)के तहत  प्रकरण दर्ज कर कार सहित शराब जब्त कर ली। वहीं बुधवार को एसआई राजेश तिवारी द्वारा देवासनाका से मारुति स्विफ्ट क्र. एमपी 09 टीए 7303 से 7 पेटी रायलस्टेज व्हिस्की (63 बल्क लीटर )जप्त की गई। कार सवार आरोपी रामचंद्र चकरे पिता गोंडू को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भी धारा 34(1) (2)के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बुधवार अपराह्न आबकारी वृत्त सांवेर के एसआई सुनील मालवीय द्वारा डकाच्या रोड से मारुति स्विफ्ट डिजायर एमपी 09 टीए 7682 से 315 पाव देशी मदिरा जप्त की गई। टीम ने कार सवार आरोपी कमलेश को मौके से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम की धारा 34(1 )(2)के तहत प्रकरण कायम कर वाहन सहित शराब जब्त कर ली।  इस पूरी कार्रवआई में आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश नेमा, बीडी अहिरवार एवम् स्टाफ  के सतेज, मुकेश की भूमिका रही। चारों मामलों में जब्त शुदा मदिरा एवं वाहन का मूल्य लगभग 32 लाख रुपए है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे उक्त शराब कहां से लाए थे और किसे देने जा रहे थे।
75 हजार अवैध शराब लावारिस मिली
आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजीव द्विवेदी के के अनुसार मंगलवार शाम केशरबाग क्षेत्र में सघन गश्त एवं जांच के दौरान ड्रेनेज चैम्बर्स से लगभग 10 पेटी देशी मदिरा बरामद हुई। इसके अतिरिक्त वहीं केशरबाग पुल के समीप ही घनी झाडि?ों के अंदर से झोलेनुमा बैग्स में से लगभग तीन पेटी देशी मदिरा बरामद हुई। दोनों प्रकरणों में कुल 13 पेटी देशी मदिरा बरामद हुई, जिनका अनुमानित मूल्य 75 हजार रुपये है। बरामद मदिरा लावारिस स्थिति में पाई गई थी। दोनों ही मामलों में अज्ञात के खिलाफ धारा 34(1) एवं 34(2) के अंतर्गत विवेचना में ले लिया गया है।