Highlights

इंदौर

भाई से झगड़ा, बहन से लिया बदला, फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी बनाई, 10वीं तक पढ़ा है आरोपी

  • 02 Jul 2021

इंदौर। एक युवती के भाई का किसी से विवाद हो गया। इसके चलते विवाद करने वाले युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और अश्लील मैसेज भेजने लगा। मामला सायबर सेल तक पहुंचा तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धरदबोचा। पूछताछ में सारी सच्चाई सामने आ गई। वहीं यह भी पता चला कि आरोपी दसवीं कक्षा तक पढ़ा है। उसने युवक को सबक सिखाने के लिए ऐसा किया था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी प्रोफाइल बनाकर इन्स्टाग्राम आईडी बना ली। है। शिकायत की जांच के बाद सायबर सेल ने संदिग्ध की पहचान सावन पिता हरिसिंह राठौर निवासी 67/1 न्यू जगदीश नगर के रूप में की। उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि मैंने फरियादिया के भाई के साथ झगड़ा होने से उसे व उसके परिवार को बदनाम करने के लिए आवेदिका के फोटो को अश्लील बनाकर इंस्ट्राग्राम आईडी बनाई थी। आरोपी 10वीं तक पढ़ा हुआ है। पीडि़ता और आरोपी एक ही जगह पर रहते हैं, इसके चलते दोनों की पहचान हो गई थी। आईडी बनाने के लिए उसने यूट्यूब से जानकारी हासिल की थी। पकड़े जाने से बचने के लिए वह अलग-अलग इंस्ट्राग्राम आईडी बनाकर स्टोरी लाइन पर अपलोड करता था।