इंदौर। तुकोगंज इलाके के कुख्यात गुण्डे को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 56 अपराध दर्ज हैं। उसकी आपराधिक गतिविधियों के चलते जिलाबदर की कार्रवाई की गई थी, इसके बावजूद वह क्षेत्र में घूम रहा था।
एएसपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तुकोगंज थाना क्षेत्र का एक जिलाबदर बदमाश विक्का अपने घर गोमा की फेल में पत्नी से मिलने आने वाला है। सूचना के बाद घेराबंदी कर विक्की उर्फ विक्रम पिता बद्रीलाल भामी निवासी गोमा की फेल को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ 6 माह के लिए जिलाबदर की कार्रवाई की गई थी। उसे इस अवधि में इन्दौर, उज्जैन, देवास, धार, खरगोन एवं खण्डवा जिलों की सीमा से बाहर चले जाना था, लेकिन वह इलाके में घूम रहा था। उसके खिलाफ पहले से 56 आपराधीक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, चोरी, अवैध हथियार, लूट, डकैती की योजना आदि गंभीर अपराध आदि शामिल हंै। विक्का के खिलाफ तुकोगंज थाने में मप्र राज्य सुरक्षा अधिनि. 1990 की धारा 14 के तहत कार्रवाई की गई है।
इंदौर
कुख्यात जिलाबदर बदमाश विक्का गिरफ्तार
- 04 Jun 2021