Highlights

इंदौर

बाप-बेटे ने किया युवक की हत्या का प्रयास, चाकू से पेट और पीठ पर किए वार

  • 01 Jun 2021

इंदौर। रंजिश के चलते बाप-बेटे ने मिलकर एक युवक की हत्या का प्रयास करते हुए उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पेट और पीठ पर चाकू के वार होने से युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
घटना आजाद नगर थानांर्गत शांती नगर मूसाखेड़ी इलाके की है। पुलिस के अनुसार घायल 18 वर्षीय मनीष पिता राकेश निवासी शांति नगर मूसाखेड़ी है। मामले में दिनेश पिता गोरेलाल रोकड़े की शिकायत पर रितिक निहाले और उसके पिता मनोज दोनों निवासी शांति नगर के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों और घायल के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। इसके चलते ही कल पन्नालाला चौराहे पर मनीष से बाप-बेटे का विवाद हो गया। इस पर दोनों ने मिलकर मनीष पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हुई तो वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। मनीष के परिजनों को सूचना मिली तो वे उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र की तलाश में उनके घर सहित अन्य स्थानों पर दबिश भी दी, लेकिन उनका पता नहीं चला।
सीने पर चाकू मारा
उधर, चंदन नगर थाना क्षेत्र में हुए विवाद के दौरान बदमाशों ने एक युवक के सीने और पीठ पर चाकू मार दिए। पुलिस ने बताया कि घटना आमवाला रोड चौथी गली में हुई। यहां 21 वर्षीय फरीद का सलमान, कालू उर्फ केक, शोए और मुन्ना सभी निवासी चंदननगर से विवाद हो गया, इसके चलते आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। सीने, पीठ और कमर में चाकू लगने से वह वहीं पर ढेर होकर गिर गया। यह देख आरोपी भाग निकले।
कमरा खाली करने को लेकर हमला
इसी प्रकार चाकूबाजी की एक अन्य घटना अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस के मुताबिक महावर नगर में रहने वाले विकास पिता दीनदयाल रेवासिया का प्रभुदयाल से कमरा खाली करने को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते प्रभु ने माया के साथ मिलकर विकास पर चाकू से हमला कर दिया और दोनों भाग निकले। इसी प्रकार द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि अर्जुन पिता अशोक डोड निवासी गुरुशंकर नगर की शिकायत पर अजय पंवार निवासी गुरुशंकर नगर, छोटू उर्फ जितेंद्र कुशवाह निवासी श्रीराम नगर और आकाश के खिलाफ केस दर्ज किया है। अर्जुन ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रास्ते मे अजय छोटू उर्फ जीतेन्द्र व आकाश शैलानी मिले जो मुझसे बोलने लगे कि आजकल तू बहुत तेज चल रहा है, जो हमारी गली मे घूमता रहता है । तीनों मुझे गालियां देने लगे मैने गाली देने से मना किया तो छोटू उर्फ जीतेन्द्र व आकाश शैलानी ने मेरे साथ लात घूस्सो से मारपीट की व अजय ने अपने पास लिये चाकू से मुझे बांये हाथ पर मारा जिससे चोट आई है । पुलिस केस दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।