Highlights

चिंतन और संवाद

मोरारी बापू : मैं तीन बात पर बल देता रहता हूँ आप जानते हैं .....निंदा... ईर्ष्या... द्वेष....

  • 13 Jul 2020

मैं तीन बात पर बल देता रहता हूँ आप जानते हैं .....निंदा... ईर्ष्या... द्वेष....

निंदा ये रस है ...लोगों को तो निंदा करने का भी रस आता है ....निंदा सुनने का भी रस आता है...
ईर्ष्या को अग्नि समझो ...जलाती है... आदमी को भीतर से खत्म करती है ....
और द्वेष एक भयंकर विषम विष है... ज़हर है.....
।। रामकथा ।। मानस साधु महिमा