माया शब्द आए तो डरना मत मेरे साधक भाई बहन... माया यानि कृपा... माया यानि दया... मैं तो 'माया के हम सब आधीन हैÓ इसका गलत अर्थ करूं ही नहीं... मैं तो आनंदित हो जाता हूँ जब ये पढ़ता हूँ... यं माया वशवर्तिविश्व... इसका मतलब मेरे राम की कृपा और दया से पूरा जगत वशवर्ती है... तो माया का अर्थ खराब नहीं है... स्थूल अर्थ में हम फंस जाएं... समझ ना पायें वो बात और है ....
।। रामकथा ।। मानस समरथ ।।
चिंतन और संवाद
मोरारी बापू : माया शब्द आए तो डरना मत मेरे साधक भाई बहन...
- 01 Aug 2020