Highlights

इंदौर

बार कौंसिल के चुनाव हलचल

  • 22 Nov 2019

इंदौर से 16 उम्मीदवार मैदान में
इंदौर। मप्र स्टेट बार काउंसिल के 2 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश के विधि जगत में हलचल मची हुई है। करीब 90 हजार वकीलों की सबसे बड़ी इस संस्था में प्रतिनिधित्व के लिए जमकर उठा-पटक और गहमा-गहमी चल रही है। इसके लिए 145 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें से 16 इंदौर से हैं। सबसे ज्यादा नामांकन जबलपुर से आए हैं। पांच साल में एक बार होने वाले मप्र स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में पूरे प्रदेश के वकील 25 उम्मीदवारों का चयन करेंगे। इसके लिए वकीलों में जमकर होड़ मची है।
दावेदारों की अंतिम सूची में 145 उम्मीदवार ही चुनाव लडऩे लायक बचे हैं। जबलपुर से 38, ग्वालियर से 18, इंदौर से 16, भोपाल से 13 और उज्जैन से 7 दावेदार मैदान में हैं। इस बार कई नए चेहरे भी चुनावी मैदान में हैं। काउंसिल में वर्तमान में इंदौर से चार वकील प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, अशोक शुक्ला, जफर अहमद खान, सुनील गुप्ता व विवेकसिंह।
इस बार शुक्ला व खान के चुनावी समर में न उतरने के चलते कम से कम दो सीट पर नए चेहरे आएंगे। नए चेहरों में एडवोकेट गोपाल कचोलिया का दावा भी है, जो इंदौर बार एसोसिएशन के छह बार सचिव रहे है और कुल नौ मर्तबा जीते हुए हैं। उनके अलावा काउंसिल के वर्तमान सदस्य सुनील गुप्ता व विवेकसिंह एक बार फिर मैदान में हैं। जबकि महू से खड़े हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष मृणाल पंत कांग्रेसी वोटों के भरोसे उलटफेर की कोशिश में हैं।
एक अन्य उम्मीद्वार जय हार्डिया हैं, जो मंत्री जीतु पटवारी के खास माने जाते हैं और उनका दावा भी तगड़ा माना जा रहा है। अन्य दावेदारों में शैलेंद्र मिश्रा, खिलाड़ीलाल गनगौरे, नरेंद्र जैन, कन्हैयालाल यादव, विशाल रामटेके, चंद्रप्रकाश पुरोहित, हितेश शर्मा, निमेष पाठक, विजय दुबे व अरविंद अग्निहोत्री के नाम भी शामिल हैं।