Highlights

राज्य

कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों से बाउंसरों ने की मारपीट

इंदौर। देर रात तक खुले रहने वाले पबों द्वारा जिला प्रशासन आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है। जबकि पुलिस और आबाकारी विभाग की टीम अभियान चलाते हुए इन्हें बंद करा रही है। कल रात एक पब केदेर रात तक खुले होने की सूचना के बाद जब मीडियाकर्मी यहां कवरेज के लिएपहुंचे तो पब के बाउंसरों ने मारपीट कर दी। विजयनगर पुलिस ने बताया कि एक निजी न्यूज चैनल का रिपोर्टर संदीप मिश्रा व अन्य भमोरी स्थित पीचर्स पब की कवरेज करने पहुंचे थे। यहां बाउंसरों ने विवाद करते हुए संदीप से बुरी तरह मारपीट कर दी। आरोपियों के नाम राहुल कोष्टी, सन्नी, दीपेश मोटवानी, धर्मेन्द्र उज्जैनी, गौरव माखीजा व अन्य हैं। पुलिस उन पर कार्रवाई कर रही है। वहीं इस मामले को लेकर आज पत्रकार एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र से मिलकर पब संचालक की शिकायत करेंगे।