नई दिल्ली
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) से इस्तीफा दे दिया है। अपनी कप्तानी में भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कपिल सीएसी के प्रमुख थे। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने ईमेल करके अपने फैसले की जानकारी बोर्ड को दी।
कपिल देव के सीएसी प्रमुख रहते ही रवि शास्त्री को दोबारा भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का चीफ कोच चुना गया था। इस समिति पर पुरुष और महिला टीम के हेड कोच चुनने की जिम्मेदारी थी। कपिल की अध्यक्षता वाली इस समिति ने सभी उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए थे जिसके बाद शास्त्री को एक बार फिर कोच चुना गया।
60 वर्षीय कपिल से पहले समिति की अन्य सदस्या और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कैप्टन शांता रंगास्वामी ने भी इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि कपिल को बीसीसीआई के एथिक्स अफसर डीके जैन ने सितंबर में हितों के टकराव का नोटिस भेजा था। शांता और सीएसी के अन्य सदस्य अंशुमन गायकवाड को भी नोटिस भेजा गया था।
एमपीसीए के सदस्य संजीव गुप्ता ने सीएसी के सदस्यों के खिलाफ शिकायत में दावा किया था कि वे एक साथ कई भूमिकाएं निभा रहे हैं। गुप्ता ने कहा कि कपिल पर हितों के टकराव का मामला बनता है क्योंकि वह कॉमेंटेटर, फ्लडलाइट कंपनी के मालिक और सीएससी के अलावा भारतीय क्रिकेटर्स असोसिएशन के सदस्य भी हैं। शांता भी भारतीय क्रिकेटर्स असोसिएशन में भूमिका निभा रही थीं।
खेल
BCCI की सलाहकार समिति से कपिल देव का इस्तीफा

- 02 Oct 2019