Highlights

इंदौर

बेकाबू कार ने राह चलते लोगों को मारी टक्कर, लोगों ने पीछा कर चालक को पकड़ा

  • 10 Jun 2021


इंदौर। मंगलवार की रात जहां बीआरटीएस पर दो कारों में रेस के दौरान सड़क हादसा हुआ था, वहीं बुधवार की शाम एयरपोर्ट रोड पर एक कार बेकाबू हो गई और राह चलते लोगों को कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद भी चालक ने कार रोकी नहीं और तेजी से भगाता रहा। इस पर कुछ लोगों ने कार का पीछा कर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
शाम करीब सात बजे एयरपोर्ट रोड पर तेज रफ्तार कार अचानक असंतुलित हो गई। कार ने राह चलते कई लोगों को टक्कर मार दी। इनमें एक बीएसएफ का जवान भी है, जिसकी बाइक को कार ने टक्कर मारी। हेलमेट होने से जवान की जान बच गई, लेकिन बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद चालक तेज गति से गाड़ी दौड़ाकर ले गया। इस पर गुस्साए लोगों ने उसका पीछा कर पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। चालक का नाम लल्ली बताया जा रहा है। पिटाई के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इधर प्रत्यक्षदशी राजेश वर्मा का कहना है कि कार चला रहा युवक नशे में धुत्त था।
जीप पलटने से तीन घायल
उधर, राजकुमार मिल के समीप मंगलवार देर रात एमआर-4 रोड पर जीप एमपी-09 एचबी 2976 असंतुलित होकर पलट गई। लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहन पर चालक नियंत्रण नहीं रख सका और वह डिवाइडर पर चढ़कर पलटी खा गई। हादसे में जीप सवार तीन युवक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। परदेशीपुरा पुलिस जांच कर रही है।