Highlights

इंदौर

माता-पिता के बीच विवाद के चलते बेटी ने दी जान

  • 01 Jun 2021

इंदौर। सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की एक लडृकी ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि माता-पिता के बीच आए होने वाले विवाद के चलते वह परेशान रहती थी। हालांकि मामले में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही खुदकुशी के कारणों का पता चल सकेगा।
जानकारी के अनुसार नार्थतोड़ा में रहने वाली सुमन पिता दीपक ने कल जहर खा लिया। उसकी तबियत बिगड़ी तो परिजन गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बताया जाता है कि लड़की के माता-पिता में अक्सर विवाद होता रहता था, जिसके चलते सुमन ने यह कदम उठा लिया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।