मां की रिपोर्ट पर सौतेले बाप के खिलाफ प्रकरण दर्ज, गुमशुदा की बरामदगी के बाद पुलिस लेगी निर्णय
लगता है घोर कलयुग आ चुका है अनेक बार रिश्ते तार-तार होते दिखाई देते हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। एक सौतेला पिता पुत्री को ही रंगरेलियां मनाने के लिए ले भागा इधर जब गुमशुदा युवती की मां को जानकारी हुई तो वह सीधे पुलिस थाने पहुंच गई।
उक्त मामले में फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज किया है। गुमशुदा युवती की बरामदगी के बाद ही असली कहानी सामने आ पाएगी कि मामला क्या है फिलहाल गुमशुदा युवती की मां ने आरोप लगाया है कि बेटी को सौतेला पिता शादी करने के लिए अपने साथ अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ अपहरण का केश दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है क्या है पूरा मामला देखिए डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट की खास खबर ।
जानकारी अनुसार इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पहले पति को छोड़कर अपने प्रेमी से 15 साल पहले शादी की थी महिला के साथ उसकी बेटी भी दूसरे पति के साथ ही रहती थी लेकिन बेटी के उपर ही सौतेले पिता की नियर खराब होने लगी और उसने अपनी बेटी को ही अपने साथ शादी करने के लिए तैयार किया और उसे मौका पाते ही घर से लेकर भाग निकला। जब इस बात की जानकारी गुमशुदा युवती की मां को हुई तो वह तत्काल थाने पहुंची। और अपने दूसरे पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है। आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।