Highlights

खेल

भारत ने U19 एशिया कप में पाकिस्तान को 60 रनों के बड़े अंतर से हराया

नई दिल्ली
अंडर-19 टीम ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट फैन्स को जश्न मनाने का बेहद खास मौका दिया है। टीम इंडिया ने एशिया कप के तहत खेले गए मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान टीम को 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की। दूसरी ओर, इस हार से पाकिस्तान की टीम खिताब की दौड़ से बाहर हो गई। इस 50-50 ओवर के मैच में भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 305 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तानी टीम भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और 245 रन पर ढेर हो गई। यह टूर्नमेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने कुवैत को हराया था। टायरोने फर्नांडो स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। ओपनर अर्जुन आजाद ने शानदार शुरुआत दी, लेकिन दूसरे छोर पर सुवेद पार्कर (3) 38 रन के टीम स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद अर्जुन का साथ दिया तिलक वर्मा ने। दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाते हुए टीम इंडिया को 305 रन तक पहुंचने में मदद की।