Highlights

मध्य प्रदेश

भू माफिया जफर से मिला करोड़ों का हिसाब

इंदौर। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भू माफिया जफर पर पुलिस लगातार शिकंजा कसती जा रही है। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी दे रहा है, जिसके आधार परपुलिस मामले में जांच कर रही है। उसने कई अवैध कालोनियां काट करोड़ों के वारे-न्यारे किए हैं। आरोपी के घर से मिली डायरी में लेन-देन का हिसाब भी मिला है। पुलिस जांच में फिलहाल करोड़ों का हिसाब मिला है। 
पुलिस के अनुसार गीतानगर, केशवनगर, लक्ष्मीनगर और न्यू लक्ष्मीनगर अवैध कालोनी काटने वाला जफर खान सात दिन के रिमांड पर है। पूछताछ में उससे सोलह करोड़ का हिसाब अभी तक मिला है, जिसमें से दो करोड़ भोपाल के प्यारे मियां को दिए थे, उनको नोटिस जारी किए जा रहे हैं। जफर ने चारों कालोनियों में करीब 1100 प्लाट प्लाट तीन लाख प्रत्येक के हिसाब से बेचेहैं। इसकी नोटरी के तीस हजार रुपए भी लेता था। पुलिस उसका बैंक से स्टेटमेंट निकलवा रही है, वहीं खरीदारों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। अधिकारियों के अनुसार जफर के बयान के आधार पर जिन लोगों को लाखों-करोड़ों दिए हैं, उन्हें मेमोरंडम दिया जा रहा है। सही जानकारी नहीं मिलने पर रुपए जब्त भी हो सकते हैं।