इंदौर @ DGR
कोरोना संक्रमण काल के बाद लॉकडाउन समाप्त होते ही पुलिस ने पुराने भू माफियाओं की कुंडलियां फिर खंगालने शुरू कर दी है ऐसे ही बुधवार रात इन्दौर की खजराना पुलिस ने भूमाफिया मोहम्मद इस्माइल को पकडने में सफ़लता हासिल की है। आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। जिससे कड़ी पूछ ताछ के बाद आज उसे पुनः कोर्ट में पेश किया जाएगा । संभवता पुलिस फिर रिमांड मांग सकती है
भूमाफिया मोहम्मद इस्माइल ने जागृति गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित के साथ मिलकर कई लोगो के साथ छलपूर्वक धोखाधड़ी कर राशि ले प्लॉट एलॉटमेंट किए थे। उक्त आरोपी जागृति गृह निर्माण संस्था के प्लाटों की कीमत से 2 से 3 गुना ज्यादा कीमत में लोगो को रजिस्ट्री कर प्लॉट बेच दिया करता था। इस संस्था से जुड़े कुछ अन्य आरोपी पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा गोपनीय जांच पड़ताल की जा रही थी जिनमें 1 नाम आरोपी मोहम्मद इस्माइल का भी था इसके खिलाफ पुख्ता सबूत हाथ लगते ही पुलिस ने इस पर निगरानी शुरू की और इसे घर से ही धर दबोचा गुरुवार को इसे न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वही पकडे गए भूमाफिया इस्माइल ने जागृति गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर की पार्श्वकुंज कॉलोनी को अपने अन्य सहभागीओं के साथ मिलकर अहमदनगर वेलफेयर फर्जी सोसाइटी बनाई तथा कॉलोनी का नाम बदलकर अहमदनगर रख दिया था सोसायटी के नाम का बैंक अकाउंट खुलवाया तथा आमजनों से अवैध लाभ के लिए छलपूर्वक एवं धोखाधड़ी कर राशि ले कर जागृति गृह निर्माण संस्था के प्लाटों की कीमत से 2 से 3 गुना ज्यादा कीमत में क्रेता को रजिस्ट्री कर प्लॉट एलॉटमेंट किए। जागृति गृह निर्माण संस्था व उक्त सोसायटी द्वारा मिलकर आमजनों के साथ छल पूर्वक एवं धोखाधड़ी कर प्लाटो की हेराफेरी कर लाखो रुपय हड़प लिए थे वही खजराना पुलिस पकड़े गए भूमाफिया आरोपी इस्माइल से पूछताछ कर रही है, जिससे और भी अन्य जमीनों से जुड़े मामलों का खुलासा होने की संभावना पुलिस द्वारा जताई जा रही है।