Highlights

इंदौर

इंदौर पुलिस के 14 अधिकारी सेवानिवृत्त, डीआईजी कार्यालय में दी भावभीनी विदाई

  • 02 Jul 2021

इंदौर। डीआईजी ने स्टाफ के लिए नई पहल शुरू की है, ताकि रिटायरमेंट के अंतिम माह वे आराम से ड्यूटी कर रिलेक्स हो जाएं। यह बात एसपी मुख्यालय अरविंद तिवारी ने कंट्रोल रूम पर आयोजित सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विदाई समारोह में कही।
कंट्रोल रूम में गुरुवार को इन्दौर पुलिस के 14 अधिकारियों को सेवानिवृत्त पर भावभीनी विदाई दी गई। सेवानिवृत्त होने वाले डीएसपी हरिवंश कुमार कन्हौवा, एएसआई रतियाराम प्रधान, ईस्माइल अंसारी, मनोहरलाल वर्मा, पुरषोत्तम पांडे, अशोक निकोड़े, प्र.आर. रमेश कुमार, मोहम्मद असलम, राजेन्द्र सावके, राधेश्याम यादव, शिवकुमार चैहान, विजय कुमार मिश्रा, महबूब खान, और मेवालाल शामिल हैं। विदाई समारोह में एसपी अरविंद तिवारी, एएसपी मनीषा पाठक सोनी, डीएसपी अजय बाजपेयी, डीएसपी लाईन अजीत सिंह चौहान, आरआई जयसिंह तोमर एवं सूबेदार उज्मा खान ने सभी को शाल-श्रीफल, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट किए।
नई पहल की शुरूआत
इस अवसर पर एसपी तिवारी द्वारा एक नई पहल की शुरूआत की गई, जिसके तहत अगले माह सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल कर उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया। एसपी ने कहा कि नौकरी के अंतिम माह में कर्मचारी केवल सामान्य ड्यूटी करते हुए अपने आवश्यक कार्य कर सके और उन्हें अवकाश आदि की आवश्यकता हो तो प्राथमिकता से दिया जाएं।
पुलिस परिवार अब भी उनका
 सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए उन्होने कहा कि सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, जीवन की इन नई पारी को अपने परिवार के साथ प्रसन्नता से गुजारें। ये पुलिस परिवार अब भी उनका परिवार है, वे जब चाहे यहां आकर अपनी समस्याएं व अपने अनुभव आदि हमसे साझा कर सकते है। सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपनी सेवाओं के दौरान के खट्टे-मीठे पलों कों सभी के साथ साझा किया गया।