इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में गत दिनों हुए सड़क हादसे में 13 साल का बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने जांच के बाद बाइक चालक पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि 28 मार्च को अभिषेक उर्फ राज सत्यसांई बाग कालोनी अपनी मोटर साइकिल एमपी 09 एक्सए 4944 से पंकज को लेकर बाणगंगा नाका पेट्रोल पंप के सामने से जा रहा था। अभिषेक वाहन को लापरवाही पूर्वक चला रहा था। अभिषेक का संतुलन बिगड़ा तो बाइक डिवायडर में जा घुंसी जिससे, बाइक पर बैठा 13 साल का पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इंदौर
बालक की मौत में बाइक चालक पर केस
- 04 Jul 2021