Highlights

इंदौर

बाइक सवार 10 बदमाशों ने 2 नाबालिगों को चाकू से गोदा

  • 19 Mar 2020

इंदौर. हीरानगर थाना क्षेत्र के आदिनाथ नगर में बुधवार रात बाइक सवार हमलावरों ने दो नाबालिगों पर हमला कर दिया। हमले में एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि हमलावर भी नाबालिग हैं। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। हमलावर क्षेत्र के ही बताए जा रहे हैं। हीरा नगर पुलिस के अनुसार घटना भी देर रात की है। अज्ञात बाइक सवार कुछ बदमाशों ने आदिनाथ नगर में रहने वाले शुभम पिता राजू सुनवरे पर चाकुओं से हमला कर दिया। शुभम को बचाने आए अमन पिता आतिश निवासी आदिनाथ नगर भी हमले में जख्मी हो गया। फिलहाल हत्या की वजह सामने नहीं आई है। आरोपियों का भी कोई पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि आरोपी भी नाबालिग हैं। मृतक और घायल दोनों ने मकान निर्माण का काम करते हैं। सोर्स दैनिक भास्कर