इंदौर: मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ व कांग्रेस वरिष्ठ नेता सिंधिया के बीच चल रही तिखी तकरार को लेकर बीजेपी खेमा खुश दिखाई दे रहा है। कांग्रेस में चल रही इसी तनातनी के बीच इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने सिंधिया को हनुमान चालीसा पढ़ने की सलाह दी है।
बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने पत्र में लिखा है कि वचनपत्र की याद दिलाने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक तौर आपके साथ जो व्यवहार किया वो दुःखद और पीड़ादायी है। इससे आपकी पीड़ा का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय जी के संकल्प से हनुमान जी की अष्टधातु की मूर्ति स्थापित की जा रही है।
इंदौर
मध्यप्रदेश - इंदौर/ भाजपा विधायक ने लिखा सिंधिया को पत्र, दुखों का नाश करने के लिए करें हनुमान चालिसा का जाप
- 17 Feb 2020