भितरघातियों पर आज अनुशासन समिति की बैठक में एक्शन संभव
भोपाल। विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ काम करने वाले पार्टी के पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं पर एक्शन लिया जा सकता है। मप्र बीजेपी को सौ से ज्यादा शिकायतें मिलीं हैं। गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली अनुशासन समिति की बैठक में इन नेताओं पर एक्शन लिया जा सकता है।
जिन शिकायतों के साथ सबूत पुख्ता, उनमें सख्त कार्रवाई
भाजपा संगठन को चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम करने वाले जिन वर्कर्स की शिकायतों के साथ ऑडियो, वीडियो और सबूत मिले हैं। उन नेताओं, कार्यकर्ताओं पर अनुशासन समिति की बैठक में एक्शन लेने का निर्णय लिया जा सकता है। विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी नेतृत्व को बडे़ पैमाने पर शिकायतें मिली थीं। शुरुआती छानबीन में जिनके ऊपर भितरघात के आरोप लगे और शिकायत के साथ मिले सबूतों में गड़बड़ी की पुष्टि हुई। उन नेताओं पर अब पार्टी सख्त एक्शन लेने जा रही है।
बैठकों में उठा भितरघातियों पर कार्रवाई का मुद्दा
विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी की कई बैठकों में भितरघातियों पर कार्रवाई का मुद्दा उठता रहा है। चुनाव हारने वाले उम्मीदवारों ने पार्टी के ही कई स्थानीय पदाधिकारियों की शिकायतें की थीं। विधायकों ने भी चुनाव जीतने के बाद भी कुछ पदाधिकारियों की शिकायतें की हैं। करीब आधा दर्जन जिलाध्यक्षों के खिलाफ पार्टी उम्मीदवारों ने गड़बड़ी करने की शिकायतें की हैं।
भाजपा कार्यालय में आज दो बैठकें
प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज दो बैठकें होंगी। सुबह 11 बजे ‘गांव चलो अभियान’ को लेकर बैठक होगी और दोपहर 3 बजे अनुशासन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में अनुशासन समिति के संयोजक वेदप्रकाश शर्मा के साथ सदस्य देवीलाल धाकड़, भगवानदास सबनानी, और जगदीश अग्रवाल शामिल होंगे।
भोपाल
BJP के 100 से ज्यादा नेताओं की गंभीर शिकायतें
- 25 Jan 2024