Highlights

भोपाल

BJP के 15 साल के शासन में माफिया राज पनपा: PC शर्मा

  • 24 Jan 2020

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भोपाल में प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी के 15 साल के शासन में प्रदेश में सिर्फ माफिया राज पनपा है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा कि जिस ट्रक के पीछे 'चौहान' लिखा होता था, उसे कोई नहीं रोकता था। पीसी शर्मा भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 साल में प्रदेश में माफिया राज आया, उसे खत्म करने का काम कमलनाथ सरकार कर रही है। सरकार की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीजेपी द्वारा शुक्रवार को प्रदेश भर में होने वाले हल्लाबोल प्रदर्शन के विरोध में देखा जा रहा है।

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पिछले 15 सालों में प्रदेश में माफिया राज आया था, जिसे खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कदम उठाए। पिछले 15 साल में भू- माफिया, वसूली-फिरौती, मिलावट, ब्लैकमेल, रेत, माइनिंग, ट्रांसपोर्ट, सहकारिता माफिया पनपे। जीतू सोनी जैसे माफिया, जिन्होंने पत्रकारिता को भी शर्मसार किया। ऐसे माफिया पर कमलनाथ सरकार कार्रवाई कर रही है। प्रदेश में अलग-अलग 1053 मामलों में माफिया पर कार्रवाई की गई है। हमने इसकी शुरुआत शुद्ध के लिए युद्ध अभियान से की थी।