भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भोपाल में प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी के 15 साल के शासन में प्रदेश में सिर्फ माफिया राज पनपा है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा कि जिस ट्रक के पीछे 'चौहान' लिखा होता था, उसे कोई नहीं रोकता था। पीसी शर्मा भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 साल में प्रदेश में माफिया राज आया, उसे खत्म करने का काम कमलनाथ सरकार कर रही है। सरकार की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीजेपी द्वारा शुक्रवार को प्रदेश भर में होने वाले हल्लाबोल प्रदर्शन के विरोध में देखा जा रहा है।
भोपाल
BJP के 15 साल के शासन में माफिया राज पनपा: PC शर्मा
- 24 Jan 2020