होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले के चर्चित हनीट्रैप गैंग मामले में शामिल कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर जय नलवाया को बर्खास्त कर दिया गया है। होशंगाबाद डीआईजी जेएस राजपूत ने गुरुवार को एसआई को बर्खास्त के आदेश दिए। तीन दिन पहले गैंग में तीन पुलिस कर्मियों को एसपी संतोष सिंह गौर बर्खास्त कर चुके है। चारों पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप है।
मंडीदीप निवासी महिला सुनीता ठाकुर, कोतवाली थाने के एसआई जय नलवाया, महिला प्रधानआरक्षक ज्योति मांझी, आरक्षक मनोज वर्मा और एसडीओपी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक ताराचंद जाटव ब्लैकमेल करने का हनीट्रैप गैंग चला रहे थे। शहर के लोगों को आरोपी महिला फोन पर संपर्क व मिलकर उनका फोटो, वीडियो बनाती थी। बाद में झूठी केस में फंसाने की धमकी देकर महिला और चारों पुलिसकर्मी ब्लैकमेल करते थे। मामले में एसपी संतोष सिंह गौर ने जांच कराई। चारों पुलिसकर्मियों की संलिप्ता पाई गई। महिला हेड कांस्टेबल और दो आरक्षक को एसपी ने मंगलवार शाम को बर्खास्त किया। एसआई नलवाया पर कार्रवाई के लिए जांच प्रतिवेदन डीआईजी कार्यालय होशंगाबाद को भेजा था। इसके बाद नलवाया को बर्खास्त कर दिया गया।
होशंगाबाद
ब्लैकमेल कर हनीट्रैप मामले में वर्दी छीनी
- 02 Jul 2021