देपालपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस देपालपुर हातोद गौतमपुरा एवं बेटमा द्वारा किसानों को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा ज्ञापन में मुख्य रूप से सोयाबीन का समर्थन मूल्य ₹8000 हो आडी पड़ी हुई एवं बिना फली कि सोयाबीन का सर्वे करवरकर उचित मुआवजा दिया जाए एमपीईबी द्वारा घरेलू बिजली के बिल अत्यधिक दिए जा रहे हैं उन्हें माफ किया जाए एवं दलित एवं आम जनों पर हो रहे अत्याचारों के दोषियों पर कार्रवाई की जाए। इन्हीं सब मागों को लेकर महाराणा जी प्रताप एवं भागीरथ जी सिलावट कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला संघ अध्यक्ष राधेश्याम पटेल ,इंदौर दूध संघ अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी मोती सिंह पटेल ,ने संबोधित कर किसानों की मांग को पुर जोर तरीके से उठाया रैली के दौरान माकूल पुलिस बल भी तैनात था कार्यक्रम में, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष ठाकुर, प्रकाश जैन, कृपाराम सोलंकी, एम राशिद, मिथिलेश जोशी, वीरेन सेठिया, सत्यनारायण शर्मा ,रघुनाथ मौर्य, जगदीश भावसार, अनूप सिंह गहलोत, मुकेश सेन, सुरेश नगर,ब्लाक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष राजीव यादव, मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष संजय मकवाना,ब्लाक किसान कांग्रेस अध्यक्ष सतीश पटेल,वासुदेव सरपंच, दिलीप खेर, जितेन बड़वाया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामचरण दयाल, यशवंत अंजना, घनश्याम सरपंच, नरेंद्र मकवाना, श्रवण मकवाना, आत्माराम मौर्य ,जितेंद्र ठाकुर पार्षद, निरंजन ठाकुर, विनोद चौधरी, संजय यादव, परमानंद यादव, मुकेश पटेल, इकबाल मंसूरी, सईद मंसूरी, बाबूलाल सरपंच, रामदेव पवार, जगदीश सरपंच, कल्याण सरपंच ,कृष्ण पटेल, चंद्रर गहलोत, राहुल यादव, अरुण यादव, लखन यादव, काना बैरागी, कैलाश पटेल, बहादुर सिंह ठाकुर, लीलाधर गहलोत, चंदन बड़वाया, मुकेश चंदेल, कृष्णा पटेल, रामदेव पवार, देवकरण बामोत्रीय, गणेश सरपंच ,देवकरण गुर्जर, निर्भय सिंह सोलंकी ,शौकत शेख, यशवंत गहलोत, मुकेश चौहान, हरिओम गोड, मुंशी गोड, देवकरण पटेल, देवनारायण चौधरी , कल्याण यादव, प्रवीण यादव ,मुरली यादव, शुभम पटेल, नीलेश पटेल, विकाश जाधव,आदि उपस्थित थे कार्यक्रम के संचालक कांग्रेस कमेटी देपालपुर के अध्यक्ष राजेश बड़वाया ने किया ज्ञापन का वाचन गौतमपुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन चौधरी ने किया आभार हातोद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनरसिंह सोलंकी ने माना।
इंदौर
सोयाबीन का समर्थन मूल्य 8000 की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने रैली निकाल कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
- 05 Sep 2024