नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में एक बीएमडब्ल्यू कार ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए.
ये घटना नोएडा थाना सेक्टर 24 की है. गुरुवार सुबह लगभग छह बजे एक ई-रिक्शा सिटी सेंटर से 12-22 की तरफ जा रहा था. कि तभी एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी. ई-रिक्शा में पांच लोग सवार थे.
घटना में घायल सभी पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं. पुलिस ने बीएमडब्ल्यू सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया है जबकि एक फरार बताया जा रहा है.
साभार आज तक
देश / विदेश
BMW कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 2 की मौत
- 16 May 2024