Highlights

देश / विदेश

BSF ने पाकिस्तान स्मगलर को किया ढेर, 4 किलो ड्रग्स बरामद

  • 25 Jul 2023

जम्मू. जम्मू कश्मीर में BSF ने तस्करी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. बीएसएफ तस्करी की कोशिश कर रहे पाकिस्तान स्मगलर को ढेर कर दिया. तस्कर रामगढ़ बॉर्डर से तस्करी की कोशिश कर रहा था. सुरक्षाबलों ने स्मगलर के पास से 4 किलो ड्रग्स बरामद की है.  बताया जा रहा है कि 24-25 जुलाई को पाकिस्तानी स्मगलर सांबा जिले के रामगढ़ बॉर्डर से तस्करी करने की कोशिश कर रहा था. तभी BSF ने उसकी इस साजिश को नाकाम कर दिया और उसे मार गिराया. शुरुआती जांच में उसके पास से नारकोटिक्स के 4 पैकेट बरामद हुए हैं. इनका वजन 4 किलो बताया जा रहा है. बीएसएफ की टीम आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. 
साभार आज तक