24 परगना। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए बीएसएफ के जवानों ने 13.5 किलोग्राम चांदी बरामद की है और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 23 जनवरी की है, जब बीएसएफ जवानों ने हकीमपुर चेक पोस्ट पर नियमित जांच के दौरान एक कार को रोका. तलाशी के दौरान ड्राइवर की सीट के नीचे एक भूरे रंग का पैकेट छिपा हुआ मिला.
पैकेट खोलने पर उसमें से 13.5 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए, जिनकी बाजार में कीमत 10.16 लाख रुपये बताई जा रही है. पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने स्वीकार किया कि वह इन चांदी के आभूषणों को बांग्लादेश में तस्करी के लिए ले जा रहा था.
बीएसएफ ने आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए विभाग को सौंप दिया है, जबकि तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया गया है. बीएसएफ के बयान में कहा गया कि सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए जवान सतर्कता से काम कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में कई तस्करी के मामलों को विफल किया गया है.
साभार आज तक
देश / विदेश
BSF ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर पकड़ा तस्कर
- 25 Jan 2025