Highlights

झांसी

बिजनेसमैन के 24 लाख दोस्तों ने हड़पे, जान दी, दोस्त को कॉल कर कहा- मुझे धोखा मिला...मैंने जहर खा लिया, बचा लो

  • 27 Sep 2024

झांसी, (एजेंसी)। दोस्त, मुझे धोखा मिला। दोस्तों ने ही मेरे 24 लाख हड़प लिए। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा। जहर खा लिया है...कार में बैठा हूं। आकर मुझे बचा लो।ह्ण
मौत से पहले यह आखिरी कॉल झांसी के युवा कारोबारी मोहित मिश्रा की थी, जो उसने अपने दोस्त निशांत को की थी। उसकी कार बरुआसागर के पास मिली। ड्राइविंग सीट पर मोहित बैठा था। उसने जहर खा लिया था। मेडिकल कॉलेज ले जाने के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका।
गुरुवार को पोस्टमॉर्टम हाउस पर परिवार से बातचीत के बाद समझ में आया कि मोहित मिश्रा (24) ने 2 दोस्तों के साथ मिलकर 1 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी थी। इसके लिए 24 लाख रुपए दे चुका था। मगर, दोस्तों ने एग्रीमेंट में उसे पार्टनर नहीं बनाया। दोस्तों की दगाबाजी से युवा कारोबारी डिप्रेशन में चला गया था। मोहित झांसी में बरुआसागर का रहने वाला था। मध्य प्रदेश के निवाड़ी में बुंदेलखंड इलेक्ट्रॉनिक के नाम से उसका बड़ा शोरूम है। शोरूम पर मोहित अपने पिता सतीश के साथ बैठता था। दोनों बरुआसागर से अप-डाउन करते थे। बुधवार को मोहित कार लेकर झांसी के लिए निकला।
उसके दोस्त निशांक ने कहा- दोपहर लगभग 3 बजे मोहित का मेरे पास फोन आया। बोला कि बरुआसागर पेट्रोल पंप के पास हूं। जहर खा लिया है, बचा लो...। इसके बाद मोहित ने नंबर बंद कर लिया। मैं एक युवक को लेकर ढूंढ़ते हुए बरुआसागर पहुंचा। वहां पंप के पास उसकी कार नजर आई। कार का गेट खुला था और अउ चल रही थी। मोहित उल्टी कर रहा था। जब हमने उसे कार से ले जाना चाहा तो उसमें पेट्रोल नहीं था। पंप से पेट्रोल लाकर मोहित को मेडिकल कॉलेज में लाए। यहां इलाज के दौरान गुरुवार को मोहित की मौत हो गई।
फूफा बोले- हो सकता है कि खिलाया गया हो
मोहित के फूफा वीरेंद्र ने कहा- उसने अपने दो दोस्तों के साथ झांसी में प्रॉपर्टी खरीदी थी। दोस्तों को वह 24 लाख रुपए दे चुका था। लेकिन, जब एग्रीमेंट हुआ तो मोहित को उसमें पार्टनर नहीं बनाया गया। बल्कि उससे और पैसों की डिमांड की जाने लगी। इसी बात से मोहित डिप्रेशन में चल रहा था। अब उसने खुद जहर खाया या किसी ने खिलाया। ये पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर दोषियों पर कार्रवाई करे।