Highlights

विविध क्षेत्र

CBSE 12वीं के छात्रों को नंबर्स की जगह दे सकता है ग्रेड्स, Covid  की वजह से इस साल रद्द हुई हैं परीक्षाएं

  • 17 Jun 2021

छात्रों को, नंबर्स की जगह ग्रेड्स देना, उन प्रस्तावों में से एक है जिन पर केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस साल 12वीं क्लास के नतीजों के लिए विचार कर रहा है.
पिछले महीने, देश में कोविड-19 की दूसरी प्रचंड लहर के चलते 2021 के लिए 12वीं क्लास की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं. ये तय किया गया था कि नतीजों का ऐलान एक अच्छी तरह से परिभाषित मानदंड के आधार पर किया जाएगा.नतीजों का हिसाब लगाने के लिए, कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है, जिनमें इन्हें प्री-बोर्ड्स नतीजों और क्लास 11 व 10 के नंबरों पर आधारित करने का विकल्प भी शामिल है.
मंत्रालय सूत्रों ने कहा कि एक अन्य विकल्प ये है कि नतीजों को 10वीं क्लास के बोर्ड इम्तिहान और 11वीं क्लास के सभी इम्तिहानों पर आधारित किया जाए, जिनमें यूनिट टेस्ट, छमाही इम्तिहान और प्री-बोर्ड परीक्षा शामिल हों.उन्होंने आगे कहा कि ये भी संभावना है कि इस वर्ष नंबरों की बजाय ग्रेड्स भी दिए जा सकते हैं.