Highlights

खेल

चाहता हूं वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसा हो भारत का दबदबा: रवि शास्त्री

नई दिल्ली
लगातार दूसरी बार टीम इंडिया के हेड कोच बने रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के लिए अपने नए लक्ष्यों की पहचान कर ली है। अब कोच शास्त्री इन लक्ष्यों के लिए बनाई गई अपनी योजनाओं को अमली जामा पहनाने पर काम कर रहे हैं। हेड कोच रवि शास्त्री चाहते हैं कि वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया की विरासत कुछ ऐसी होनी चाहिए जैसे एक दौर में महान वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमों की होती थी।
वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया अपने पहले दौरे पर वेस्ट इंडीज गई यहां टीम ने तीनों ही फॉर्मेट में मेजबान टीम का सफाया कर दिया। टीम के इस शानदार परफॉर्मेंस पर शास्त्री ने कहा, 'प्रदर्शन में ऐसी निरंतरता मैंने कभी नहीं देखी।'
गल्फ न्यूज को दिए एक खास इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा, 'इस टीम के पास वे अवसर हैं, जिनके बूते वह कई खास उपलब्धियां अपने नाम कर सकती है। यह टीम वैसी विरासत बना सकती है, जैसी एक दौर में 80 के दशक में वेस्ट इंडीज की थी और फिर नई सदी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की थी। इस टीम (भारतीय टीम) में भी वैसी क्षमताएं हैं, जो ऐसा सुनहरा इतिहास अपने नाम दर्ज कर सके, और टीम के खिलाड़ी ऐसा कर भी रहे हैं।'