Highlights

राज्य

मुफ्तखोर ने ठेलेवाले को मारा चाकू

इंदौर। गोल गप्पे का ठेला लगाकर अपनी जीविका चलाने वाले एक युवक के पास पहुंचे बदमाश ने गोल गप्पे खाए और बिना रुपए चुकाए जाने लगे। जब युवक ने रुपए मांगे तो मारपीट कर चाकू मारकर भाग निकले। 
घटना एमआईजी थाना क्षेत्र के नेहरू नगर की है। पुलिस ने बताया कि गोलगप्पे का ठेला लगाने वाला मोहन रोड नं. 5 से गुजर रहा था। एक बदमाश ने उसके ठेले पर गोल गप्पे खाए। जब मोहन ने पैसे मांगे तो बदमाश ने उसके ठेले पर रखे चाकू से उस पर हमला कर दिया और धमकाकर भाग गया। मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। उधर, ओल्ड राजमोहल्ला में अनिल डेयरी के पास मो. खालिद निवासी ओल्ड राजमोहल्ला के साथ शैलेंद्र निवासी चंदन नगर, आकाश व अंकित ने विवाद किया और गालियां दी। जब खालिद ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने खालिद को ईंट मार दी। जिससे उसे सिर व चेहरे पर चोट आई। इस दौरान बीच-बचाव करने खालिद का मामा आया तो उसे भी पीट दिया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।