इंदौर। बडग़ोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मलेंडी में शराब पी रहे युवकों में विवाद हो गया। युवक जिसके घर के बाहर शराब पी रहे थे उसी की पत्नी के बारे में बात कर रहे थे। इसी को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया।
फरियादी कमल पिता जगदीश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका बड़ा भाई हीरालाल छगन के घर के पास खड़ा था। तभी छगन के घर के बाहर शराब पी रहे आरोपी राहुल व मोहित से छगन की पत्नी के बारे में बात को लेकर विवाद हो गया । जिसके बाद आरोपी मोहित ने हीरालाल को पीछे से पकड़ लिया व रोहित ने उस पर चाकू से वार कर दिया। बडग़ोंदा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया।
इसी प्रकार की घटना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र सती टेकरी में हुई। आरोपी सेम्पू ने शराब पीने के पैसे की बात को लेकर फरियादी सुरेश के साथ गालीगलौज कर डंडे से मारपीट की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। एक अन्य चाकूबाजी की घटना खजराना थाना क्षेत्र में हुई। फरियादी निर्मल पिता केदार बंजारा निवासी विनय नगर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह कल दोपहर 2 वजे के लगभग खजराना गांव में खड़ा था। तभी आरोपी आकाश निवासी बंगाली कॉलोनी मिला व पुराने झगड़े की बात पर विवाद कर गाली गलौज करने लगा। गाली गलौज करने से मना किया तो आरोपी ने मारपीट की और नुकीली वस्तु से हमला कर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। खजराना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
इंदौर
दूसरे की पत्नी की बात को लेकर विवाद में चाकूबाजी
- 07 Jun 2021