पुलिस ने मृतक पर ही दर्ज किया प्रकरण
इंदौर। तेज रफ्तार बाइक पर चालक नियंत्रण नहीं रख सका और उसकी बाइक एक पेड़ से जा टकराई, हादसे में जहां बाइक चला रहा युवक मौत का शिकार हो गया, वहीं उसका साथी घायल हो गया। जांच के बाद पुलिस ने मृतक पर ही प्रकरण दर्ज किया है।
हादसा गत दिनों सिमरोल थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस के अनुसार हादसा इंदौर-खंडवा रोड पर भेरूघाट झरना के समीप हुआ। राहुल पिता मोतीलाल यादव निवासी अनूप नगर पितृ पर्वत के पीछे अपनी बाइक पर साथी सोहेल के साथ बाइक से कहीं पर जा रहा था, जैसे ही दोनों मोड़ पर पहुंचे, तभी अचानक उनकी बाइक पेड़ से टकरा गई और दोनों बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां राहुल ने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि राहुल बाइक को तेज गति से चला रहा था, जिसके चलते हादसा हुआ है। जांच के बाद राहुल के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
... सड़क हादसे में मासूम की मौत
उधर, सांवेर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में सात साल के मासूम बालक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब बालक अपने रिश्ते में लगने वाले भाई के साथ बाइक पर बैठकर कहीं पर जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने रास्ते में उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। पुलिस के अनुसार हादसा बायपास पर खंडेलवाल पेट्रोल पंप के समीप चौराहे पर हुई। श्रीराम कृष्णबाग कालोनी का रहने वाला जितेंद्र पिता बनेसिंह राजपूत अपनी बुआ के सात वर्षीय बेटे यशराज को लेकर कहीं पर जा रहा था, जैसे ही वह चौराहे पर पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। अचानक हुए हादसे में यशराज और जितेंद्र गिर गए और बुरी तरह घायल हो गए। लोगों ने हादसा देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। उपचार के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां यशराज ने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इंदौर
पेड़ से टकराई बाइक, चालक की मौत
- 12 Jun 2021