Highlights

इंदौर

डेढ़ लाख की लगाई चपत

  • 27 May 2021

बिना ओटीपी के खाते से निकाल लिए रुपए
इंदौर। भले ही कोरोना के चलते लॉक डाउन लगा हुआ है और इसके चलते हर कोई परेशान है। वहीं ऑनलाइन ठगी करने वाले जालसाज इनकी परेशानी और बढ़ा रहे हैं। भंवरकुआ थाना क्षेत्र में एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया और उसे डेढ़ लाख रुपए की चपत लग गई। मेक माय ट्रिप के नाम से रिफंड का काल कर युवक के खाते से ठगोरे ने बिना ओटीपी के 1.50 लाख रुपए निकालने के मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार यूनिवर्सिटी केम्पस खंडवा रोड पर रहने वाले ध्रुव पिता डॉ. दीपक मेहता ने शिकायत की थी कि गत 4 अप्रैल को उन्हें एक काल आया, जिसमें बताया गया कि उन्हें मेक माय ट्रिप से रुपए रिफंड करने के लिए फोन आया था। आरोपियों ने दीपक से उनक ई-मेल आईडी मांगा, जो उन्होंने दे दिया। इसके बात उनके खाते से तीन बार में आरोपियों ने डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। फरियादी ने इसकी शिकायत सीएसपी जूनी इंदौर को की थी। पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।