विविध क्षेत्र
बच्चे वो नहीं सीखते जो आप सिखाते हो, बल्कि वो सीखते हैं जो आप करते हो...
अगर आप ज़िद्दी, अड़ियल, घमंड से लदे होकर बच्चों को समझाओ कि बेटा सबसे विनम्रता के साथ बात करने का? तो बच्चे आप ही को बोल देंगे ए बस न मामू कितना पकाएगा?
आप नहीं चाहते कि आपके बच्चे इंस्टा-फेसबुक पर कैप्शन पढ़ें तो सबसे पहले आप मोबाईल त्यागो....प्रतिदिन किताब पढ़ने बैठ जाओ। अब वो किताब भगवत गीता होगी या मैं नास्तिक क्यों हूँ, ये भी आपको चुनना है, पर कुछ तो चुनो।