Highlights

इंदौर

चोरी की योजना बनाते पकड़ाए, सभी आरोपी खरगोन और देवास जिले के

  • 15 Jun 2021

इंदौर। खरगोन और देवास जिले के बदमाश शहर में चोरी की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दे दी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धरदबोचा। पुलिस ने इनके पास से ताले तोड?े औजार भी बरामद किए हैं।
तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि मुखबिर से कल रात सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में शहनाई गार्डन के पास रामजी वाटिका फेस 1 कालोनी गेट की झाडिय़ों के पास कुछ संदिग्ध बदमाश बैठे हैं, जो संभवत: किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर यहां से  राहुल, देवेन्द्र, शुभम तीनों निवासी ग्राम अन्दड़ तह.भीकनगांव थाना गोगांवा जिला खरगोन के साथ सचिन निवासी ग्राम मुलठान थाना कसरावद जिला खरगोन व  बबलू निवासी ग्राम बारोली तहसील बागली थाना हाटपिपलिया जिला देवास  को धरदबोचा। पकड़ाए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक लोहे की हथौड़ी ,एक प्लायर ,एक पेंचिस व एक लोहे आरी,एक लोहे का पाइप जब्त किए हैं। बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि वे अंधेरे में बैठकर चोरी की योजना बना रहे थे। आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर चोरी व लूट्र डकैती की वारदातों का पता लगाया जा रहा है। वहीं खरगोन और देवास पुलिस से इनके अपराधिक रिकार्ड की जानकारी भी जुटाई जा रही है।