Highlights

इंदौर

ताला तोड़कर उड़ाए सोना-चांदी सहित नकदी

  • 04 Jul 2021

इंदौर। सूना मकान देख चोरों ने निशाना बनाया और ताला तोड़कर घर की अलमारी मेंरो सोने-चांदी के जेवरात व नकदी उड़ा लिए।
वारदात चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस के मुताबिक ग्राम कछालिया चंद्रावतीगंज में रहने वाले प्रवीण पिता लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गया था और घर पर ताला लगा हुआ था। वापस लौटा तो देखा कि घर पर लगा ताला टूटा हुआ है। जब वह अंदर गए और देखा तो अलमारी खुली हुई थी और ड्राज में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी 30 हजार रु. गायब थे। प्रवीण ने बताया चोरी गए सामान की कीमत करीबन 47 हजार रु. है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। इसी प्रकार गांधीनगर पुलिस ने बताया कि राजकमल रेसीडेंसी में रहने वाले जितेंद्र गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने अपनी मोटर साइकिल एमपी 04 क्यूवी 0443 घर के बाहर खड़ी की थी जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।