Highlights

इंदौर

पांच बदमाशों को चोरी के पहले ही धरदबोचा

  • 07 Jun 2021

इंदौर। तेजाजीनगर थाना पुलिस ने चोरी करने जा रहे बदमाशों को वारदात से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि मुखबरि से सूचना मिली थी कि आरोपित हेमंत कोचले निवासी इदरीस नगर मूसाखेड़ी, आशीष रणसुुरमा निवासी आलोक नगर, अभय लोधी निवासी आलोकनगर, शुभम आर्य निवासी इदरीस नगर और राजकुमार उर्फ धीरेन्द्र सावल निवासी इदरीस नगर मिलकर चोरी करने की योजना बना रहे हैं और सभी बदमाश खंडवा रोड स्थित सिद्धिविनायक गेट के पास छिपकर बैठे हैं।
सूचना के आधार पर आरोपितों की धरपकड़ के लिए एक टीम तैयार की और आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए निकली। यहां पहुंचते ही आरोपित पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने आरोपितों की घेराबंदी की और उन्हें पकड़ा। आरोपितों से कुछ औजार भी जब्त हुए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों से चोरी के अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है, उनका आपराधिक रिकार्ड भी निकाला जा रहा है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उनकी गैंग में और कितने लोग शामिल हैं।
कुत्ते को डंडा मारा तो केस दर्ज कराया
वैभव नगर में रहने वाली 33 वर्षीय प्रियांशु पुत्री प्रशांत जैन ने हरिराम कोटे निवासी विजयश्री नगर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। प्रियांशु ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने चार जून को कुत्ते को डंडे से मार दिया था, जिससे कि उसके शरीर से खून बह रहा था। पता चलने पर उसका इलाज कराया और फिर कनाडिय़ा स्थित रेस्क्यू सेंटर छोड़ा गया।