सरपंज ने लगाएं हजारों के बिल जमीनी हकीगत में गंदगी का साम्राज्य
देपालपुर । एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान को लेकर नई-नई योजनाएं बना रहे हैं वहीं इंदौर हमेशा स्वच्छता को लेकर प्रथम स्थान पर रहा है इंदौर के देपालपुर तहसील में ग्राम पंचायत आगरा में स्वच्छता अभियान की खुलेआम धजिया उड़ाई जा रही है ना कोई देखने वाला ना कोई सुनने वाला ग्राम पंचायत आगरा के सरपंच मनोज छाडीया ने स्वच्छता अभियान को लेकर हजारों रुपए के बिल लगाए हैं लेकिन जब जमीनी हकीगत देखी गई तो आगरा चौराहे के मुख्य द्वार के पास शौचालय के बाहर पड़ी गंदगी देखकर हर कोई हक्का बक्का रह गया रोड़ पर शौचालय बना है पर शौचालय की गंदगी देख शौचालय में जाना पसंद नहीं करता ऐसा लगाता है महीनो से साफ सफाई नही हुई है 10 से 15 दीन पहले देपालपुर जनपद सीईओ एमएल वर्मा ने भी ग्राम पंचायत आगरा का दौरा किया था सीईओ गांव का दौरा करने निकले तो गंदगी देख दंग रह गए उन्होंने सरपंच मनोज छाड़िया और पंचायत सचिव राजेश उपाध्याय को जमकर फटकार लगाई और कहा की आगे से इस प्रकार की लापरवाही नही होनी चाइए लेकीन देपालपुर प्रेस क्लब की टीम ने दौरा किया तो मुख्य रोड़ पर गंदगी का साम्राज्य मिला अब देखना यह होगा कि जनपद सीईओ इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं
इस मामले में प्रतिदिन दिन जनपद सीईओ एमएल वर्मा से बात की तो उनका कहना है कि पहले भी हमने स्वच्छता को लेकर नोटिस जारी किया था अगर गंदगी नहीं हटी है तो हम वापस से नोटिस जारी करके गंदगी को हटाएंगे और मैं देपालपुर जनपद से अधिकारियों को भेज कर दिखाता हूं।