पीसी सेठी अस्पताल रहा चर्चा का विषय
इंदौर /मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बार इंदौर में काफी फुर्ती दिखाई वैसे तो उनके सभी कार्यक्रम निर्धारित समय से लेट ही चल रहे थे। इस दौरान नासिर प्रदेश सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए बल्कि कुछ नए कार्यक्रम भी एन वक्त पर जोड़ लिए गए थे इस दौरान इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल का आयोजन काफी चर्चा में रहा ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर आए हो और उनके निर्धारित कार्यक्रम समय पर शुरू हो गए हो हालांकि ऐसा बहुत कम हुआ है इस बार भी उनके निर्धारित कार्यक्रम निर्धारित समय से विलम्ब से शुरू हुए। लेकिन इस बार उन्होंने सभी जगह काफी फुर्ती से काम लिया इंदौर आते ही सबसे पहले वे ए आईटीसीएल के दफ्तर में पहुंचे जहां उन्हें क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में शामिल होना था बैठक के बाद उनका दूसरे नंबर का कार्यक्रम पीसी सेठी अस्पताल था जहां पर इंदौर में लगने वाले 11 ऑक्सीजन प्लांट का वे लोकार्पण करने वाले थे। इसके बाद यहां से वे अभय प्रशाल में आयोजित आभार कार्यक्रम में जाने वाले थे उसके बाद अन्य आयोजन तय किए गए थे लेकिन एआईसीटी सीएल में बैठक के बाद अचानक से उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया और वे पीसी सेठी अस्पताल में जाने की बजाय सीधे अभय प्रशाल पहुंच गए। मुख्यमंत्री एसीआई सीटीसीएल से चलने वाले हैं यह जानकारी पीसी सेठी अस्पताल में पहुंच गई थी। इस पर वहां के डॉक्टर और अन्य स्टाफ उनके स्वागत के लिए कतार बद्ध हो हाथों में पुष्प गुच्छ लेकर खड़े हो गए थे। आधा घंटा इसमें बीता और फिर पता चला कि मुख्यमंत्री यहां आने की बजाय अभय प्रशाल चले गए हैं इस पर उन सभी के चेहरे का उत्साह जाता रहा। उसके बाद काफी देर हो गई तो यह अटकलें लगाई जाती रही की कहीं यहां आने का प्रोग्राम कैंसिल ना हो जाए। क्योंकि कुछ नए प्रोग्राम भी ऐन वक्त पर जुड़ गए थे। वे यहां पर आए और मात्र 3 मिनट में ही उन्होंने फोटोशूट के साथ अलग-अलग स्थानों पर लगने वाले 11 ऑक्सीजन प्लांटों के साथ ही पीसी सेठी अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण कर दिया साथ ही समीप खड़ी एंबुलेंस का भी लोकार्पण हो गया। इसके बाद वे तूफानी गति से अस्पताल के अंदर पहुंचे और वहां वार्ड व अन्य व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए मात्र 10 मिनट में ही अस्पताल परिसर से बाहर हो गए यहां लगभग 30 मिनट का उनका कार्यक्रम तय किया गया था लेकिन 15 मिनट में ही समाप्त कर अगले कार्यक्रम के लिए जा पहुंचे।
बॉक्स
जब भाजपा नेता से उलझ बैठे पुलिस अधिकारी
मुख्यमंत्री के आगमन के पहले ही पीसी सेठी अस्पताल में पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दी गई थी कोशिश की जा रही थी कि यहां पर कोई भी फालतू व्यक्ति प्रवेश न करने पाए अस्पताल परिसर में अस्पताल के अंदर से मरीजों के परिजनों को भी बाहर कर दिया गया था वह सभी नीचे पोर्च में कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे थे। इस दौरान कुछ अन्य लोग भी यहां मौजूद थे इनमें भाजपा नेता जगमोहन वर्मा व एक अन्य व्यक्ति उनके पास बैठे हुए थे जगमोहन वर्मा के बारे में किसी ने शायद यह कह दिया कि वे अपने किसी साथी के साथ कुछ ज्ञापन वगैरह देकर मुख्यमंत्री से संपर्क करना चाहते हैं उनके साथ बैठे व्यक्ति के पास कुछ लिफाफे पत्र आदि थे इस पर वहां मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी के साथ जिला प्रशासन के एक अतिरिक्त कलेक्टर भी जा पहुंचे और उनसे पूछा कि आप लोग यहां किस लिए बैठे हैं यहां कैसे अंदर आ गए। क्योंकि दूसरे लोगों का आना प्रतिबंधित है इस पर जगमोहन वर्मा भी मीडिया के सामने अपनी किरकिरी देख उखड़ पड़े और उन्होंने पुलिस अधिकारी से कहा कि जब यहां आने नहीं देना था तो आपने हमें घुसने ही क्यों दिया...। वाद विवाद बढ़ता देख एक अन्य अधिकारी ने बात संभाली और उनसे कहा कि हम आप को नहीं पहचानते हैं अपना परिचय दीजिए इस पर जगमोहन वर्मा ने अपना कार्ड निकाल कर दे दिया उसे देखते ही अधिकारी शांत हो गए।