Highlights

इंदौर

कंपनियों का कारोबार...

  • 10 Jun 2021

इंदौर। भारत मे 31.3.21 तक कुल 21,51,349 कम्पनियां 31 राज्यों के 26 रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनीज के यहां रजिस्टर्ड हुई हैं जिसमें से मात्र 13,44,857 कंपनियां ही वर्तमान में कार्यरत हैं। इंदौर के वरिष्ठ कंपनी सेक्रेटरी श्री राजेश लोहिया ने बताया कि आम तौर पर लगभग दो तिहाई कंपनियां ही समय पर एनुअल रिटर्न्स जमा कर पाती हैं शेष 33% कम्पनिया देर होने के खामियाजे के रूप में एडिशनल फी के साथ due date के बाद जमा करती हैं जिससे सरकार को करोड़ों रुपये की जबरदस्त आमदनी होती है।

श्री लोहिया ने बताया कि यधपि कोविद-19 के कारण लॉक डाउन रहा है तथापि RoC / MCA से कंपनी वार्षिकी की अंतिम तिथि बढ़ने की संभावना बहुत कम है अतः कंपनियों के डाइरेक्टरों को चाहिए कि समय पर ऑडिट करवा रिटर्न्स फाइल करें व एडिशनल फी / पेनाल्टी से बचें।