Highlights

राज्य

कांग्रेस नेता सोंटा की तलाश में मारे छापे

घर और अन्य ठिकानों पर पहुंची पुलिस 
इंदौर। युवती से घर में घुसकर मारपीट कर अश्लील हरकत करने वाले कांग्रेस नेता स्वर्णसिंह सोंटा अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगह छापे भी मारे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उधर, कल भंवरकुआ पुलिस ने भी उसके खिलाफ एक प्रकरण दर्ज किया है। 
तेजाजी नगर पुलिस जहां युवती के साथ हरकत और धमकाने के मामले में सोंटा व उसके साथी संधू की तलाश कर रही है। वहीं भंवरकुआ पुलिस ने सोंटा के खिलाफ गणेशनगर की रहने वाली मनजीत सिंह की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया है। मनजीत ने पुलिस कोबताया कि कुछ माह पहले मेरे पति ने सोंटा से 20 लाख रुपए उधार लिए थे। व्यापारी ने ब्याज समेत साढ़े 36 लाख रुपए चुका दिए थे। इसके बाद भी सोंटा व्यापारी पर 55 लाख की उधारी मांग रहा था। जब व्यापारी ने कहा कि मैंने तुम्हारे सारे पैसे चुका दिए तो फिर क्यों परेशान कर रहे हो। इस पर कांग्रेस नेता ने व्यापारी को धमकाया की 55 लाख बाकी है, इसे चुकाना ही होंगे। वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहें। सोंटा ने मनजीत को उसके ब्यूटी पार्लर में घुसकर धमकाया भी था। मामले में पुलिस का कहना है कि कल रात सोंटा की तलाश में उसके घर और संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की, लेकिन वह हाथ नहीं आया। सूत्र बताते हैं कि पुलिस उस पर इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है।