DGR @संवाददाता ब्यूरो रिपोर्ट
जमीन माफिया किस प्रकार से षडयंत्र कर के ,अधिकारियों से सांठगांठ करते हुए सरकारी जमीनों की खरीद फरोख्त करते है उसका एक उदाहरण ग्राम कंपेल तहसील खुड़ेल में तथ्यों को जानने के बाद आया है। जिसमे क्रय करने वाले डेयरी मालिक और शासकीय अधिकारी की मिलीभगत सामने आई है ।
इस विषय में शिकायत करने वाले सोमेश खत्री से चर्चा हुई तो उन्होंने विस्तार से बताते हुए तथ्यात्मक दस्तावेज बताते हुए बताया कि
शासकीय भूमि को अवैधानिक रूप से क्रय विक्रय किए जाने की शिकायत भी कलेक्टर ,इंदौर को की जा चुकी है।
इस बारे में सारे तथ्यात्मक रिपोर्ट शीघ्र ही आगामी दिनों में विस्तार से प्रकाशित करेंगे और श्रीसरकार से चाहेंगे कि इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए ...!