इंदौर। बेटमा के ग्राम मेठवाड़ा स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी विवाद को लेकर थाने पर शनिवार देर रात तक गर्मा-गर्मी का माहौल बना रहा। प्रशासन द्वारा पुजारी के कमरे पर ताला लगा कर उसे मंदिर से बेदखल किए जाने के विरोध में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कम्प्यूटर बाबा चार घंटे से अधिक समय तक बेटमा थाने पर डटे रहे। वहीं देर रात विधायक विशाल पटेल भी थाने पहुंचे। बंद कमरे में अधिकारियों की मौजूदगी में मंत्री कम्प्यूटर बाबा व विधायक पटेल की हुई चर्चा के बाद मामले में दोनों पक्षों की कोर्ट में पेशी होने और वहां से विवाद नहीं सुलझने तक एसडीएम द्वारा रिसीवर नियुक्त करते हुए दूसरे गांव के पुजारी पंडित से पूजा-पाठ कराने पर आम सहमति बनी। देर रात पुजारी के कमरे पर लगवाया ताला खुलवाया गया।
उल्लेखनीय है कि मंदिर की पूजा कर रहे पागल बाबा त्यागी के कमरे पर गत दिवस राजस्व विभाग द्वारा ताला लगाने की कार्रवाई की गई थी। इसी संबंध में पागल बाबा ने कम्प्यूटर बाबा से संपर्क कर उन्हें मामले से अवगत कराया। इसके बाद शनिवार शाम 6 बजे के लगभग कम्प्यूटर बाबा, पागल बाबा के समर्थन में महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा व अन्य संतों के साथ बेटमा थाने पहुंचे और थाना प्रभारी धीरेंद्र पाल सिंह चौहान से चर्चा में अपना विरोध प्रकट करते हुए किस आधार पर ताला लगाया गया इस बात पर अड़ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी धर्मराज मीणा, एसडीओपी आरके राय थाने पहुंचे और उनसे चर्चा की। जानकारी के अनुसार इस दौरान उन्होंने कलेक्टर से फोन पर चर्चा करते हुए उन्हें भी मामले से अवगत कराया। इसके बाद एसडीएम रजनीश श्रीवास्तव, तहसीलदार अवधेश चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार विनोद पाठक भी थाने पहुंचे और उनसे बात की। इस दौरान मंदिर से जुड़े दूसरे पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए। मामले की जानकारी लगने पर विधायक पटेल थाने पहुंचे और उन्होंने कम्प्यूटर बाबा से चर्चा की। लगभग 20 मिनट हुई चर्चा के बाद कमरे पर लगा ताला खुलवाने व मामला कोर्ट में सुनवाई होने और वहां से फैसला नहीं होने पर तक रिसीवर नियुक्त करने पर सहमति बनी। इसके बाद कम्प्यूटर बाबा इंदौर के लिए रवाना हुए। इस दौरान थाने पर दोनों पक्षों के बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे।